22 May 2012

सावधान! फेसबुक पर चैटिंग से कंप्‍यूटर को खतरा


अगर आप फेसबुक पर चैटिंग करते हैं तो जरा सावधान हो जाइये। एक नया कंप्यूटर वायरस फेसबुक चैट मैसेंजर के जरिए फैल रहा है। यह वॉयरस आपके कंप्यूटर के एंटी वायरस पर हमला कर उसे निष्क्रिय कर देता है और फिर आपके दोस्तों को अपने आप लिंक भी भेज देता है। इंटरनेट सिक्‍योरिटी एक्सपर्ट्स ग्रुप ट्रेंड माइक्रो ने steckt.Evl नाम का यह नया वायरस खोजा है..........

ट्रेंड माइक्रो ने बताया कि यह वॉयरस अभी फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन के जरिए फैल रहा है। यह एक लिंक के रूप में आता है और क्लिक करते ही अपनी कॉपी डाउनलोड कर लेता है। एंटी वॉयरस को निष्क्रिय करते ही यह कंप्यूटर में अपने आप अन्य नुकसानदेह सॉफ्टवेयर डाऊनलोड कर लेता है। यही नहीं यह उन एप्लीकेशन की फाइलों को भी डिलीट कर देता है जिन्हें इसने निष्क्रिय किया होता है। इस वॉयरस के जरिए इंटरनेट पर आपको कंप्यूटर का दुरुपयोग किया जा सकता है और कंप्यूटर में सेव की गई निजी जानकारियों को भी चुराया जा सकता है............
 

Click here to read more ......
Solutions : www.xcyss.in

No comments:

Post a Comment