22 May 2012

बीएसएनएल के सीनियर एसडीई ने बनाए 25 महिलाओं के अश्लील वीडियो

धर्मशाला से गिरफ्तार बीएसएनएल के सीनियर एसडीई आरके शर्मा उर्फ प्रशांत योगी अब तक 25 महिलाओं के अश्लील वीडियो बना चुका है। योगी ने जयश्री से शादी रचाने से पहले तीन शादियां की थीं। इनसे वह तलाक ले चुका था।

बेंगलुरु से आई मेडिटेशन सेंटर में ठहरी पर्यटक महिला की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को योगी को गिरफ्तार किया था............

सुधेड़ में आरके शर्मा के निजी आवास में संचालित किए जा रहे यथार्थ मेडिटेशन इंटरनेशल सेंटर में वह बाहरी राज्यों की महिलाओं को आकर्षित कर बुलाता था। इसके लिए उसने कई वेबसाइट और ब्लॉग बनाए हैं। मेडिटेशन के नाम पर अन्य राज्यों की महिलाएं प्रशांत योगी के पास मेडिटेशन और योग सीखने आती थी। प्रशांत योगी बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाकर उनके अश्लील वीडियो बना रहा था............

योगी ने बाथरूम में स्विच के पीछे गुप्त कैमरा छिपा रखा था। इसका कनेक्शन उसके बेडरूम में रखे कंप्यूटर से जुड़ा था...................


Click here to read more ...... 
Solutions : www.xcyss.in

No comments:

Post a Comment